आज मेरे श्याम की शादी है (aaj mere shyam ki shaadi hai lyrics)

radharani
आज मेरे श्याम की शादी है लिरिक्स | aaj mere shyam ki shaadi hai lyrics

आज मेरे श्याम की शादी है
श्याम की शादी है
मेरे घनश्याम की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है
ऐसा लगता है सारे
ब्रजधाम की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी हैं

बनी है खूब जोड़ी
कृष्ण रुक्मणि की जोड़ी
ख़ुशी से नाचे है मन
मिला सजनी को साजन
हो ओ…. लगता है जैसे
सारे ब्रम्हाण्ड की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है

आज मेरे श्याम की शादी हैं
श्याम की शादी है
मेरे घनश्याम की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है

रुक्मणि यूँ मुस्कावे
मुझे कान्हा मिल जावे
मेरी थी यहीं तमन्ना
पूरी मेरी हुई तमन्ना
हो ओ…. लगता है जैसे
सारे संसार की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है

आज मेरे श्याम की शादी हैं
श्याम की शादी है
मेरे घनश्याम की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है

जगत के पालन कर्ता
बने रुक्मणि के भर्ता
गोपियों के चितचोर
दूल्हा बने माखनचोर
हो ओ…. मधुमंगल और श्रीदामा ने
धूम मचाई है
आज मेरे श्याम की शादी है

आज मेरे श्याम की शादी हैं
श्याम की शादी है
मेरे घनश्याम की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है

वक्त है खूबसूरत
बड़ा शुभ लगन मुहूर्त
देखो क्या खूब सजी है
दूल्हे की भोली सूरत
हो ओ…. बनके बाराती देवता सब
होके साथी है
आज मेरे श्याम की शादी है

आज मेरे श्याम की शादी हैं
श्याम की शादी है
मेरे घनश्याम की शादी है
आज मेरे श्याम की शादी है

Singer – Govinda Sharma

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fourteen =

Scroll to Top