मैं तो तेरे दर पर आया ,ओ मेरी राधा रानी
बरसाना है धाम तुम्हारा तुम उसकी महारानी
जो कान्हा मेरी बात न समझे ,तो तुम उसको समझाना
मेरा जीवन तन मन नाम है उनके ,ये तुम उनको बतलाना
कान्हा को तुम सबसे प्यारी ,ओ मेरी राधा रानी
मैं तो तेरे दर पर आया ,ओ मेरी राधा रानी
बरसाना है धाम तुम्हारा ,तुम उसकी महारानी
दौलत छोडी शोहरत ,सारा खजाना छोड़ दिया
मोहन प्रेम दीवानो ने ,जमाना छोड़ दिया
और छोड़ें सारे रिश्ते नाते ,ओ मेरी राधा रानी
मैं तो तेरे दर पर आया ,ओ मेरी राधारानी
बरसाना है धाम तुम्हारा ,तुम उसकी महारानी
मेरी तो बस अर्ज यही , कि तुम में इतना सामाऊ
जिस धुन में राधा नाम बसे ,मैं तो मुरली बन जाऊं
तुम ही हो श्याम और तुम ही श्यामा ,ओ मेरी राधा रानी
मैं तो तेरे दर पर आया ,ओ मेरी राधा रानी
बरसाना है धाम तुम्हारा , तुम उसकी महारानी
जो कान्हा मेरी बात न समझे तो तुम उनको समझाना
मेरा जीवन तन मन नाम है ,उनके तुम उनको बतलाना
हो कान्हा को तुम सबसे प्यारी ,ओ मेरी राधा रानी……..
मैं तो तेरे दर पर आया ,ओ मेरी राधा रानी
बरसाना है धाम तुम्हारा , तुम उसकी महारानी
I have come to your door Lyrics
I have come to your door, oh my Radha Rani
Barsana is your abode, you are its queen
If Krishna does not understand my words, then you explain it to him
My life, body, mind and name are his, you tell him this
Kanha loves you the most, oh my Radha Rani
I have come to your door, oh my Radha Rani
Barsana is your abode, you are its queen
Left wealth, fame, left all treasures
Mohan’s love lovers have left the world
And left all relationships, oh my Radha Rani
I have come to your door, oh my Radha Rani
Barsana is your abode, you are its queen
My only request is, that I want to be so absorbed in you
That the tune in which Radha’s name resides, I become a flute
You are Shyam and you are Shyama, oh my Radha Rani
I have come to your door, oh my Radha Rani
Barsana is your abode Yours, you are his queen
If Krishna does not understand my words, then you explain it to him
My life, body, mind and name are his, you tell him
You are the dearest to Krishna, O my Radha Rani……..
I have come to your door, O my Radha Rani
Barsana is your abode, you are his queen