मुझको सहारा है गजानन तेरा | Mujhko Sahara Hai Gajanan Tera Lyrics
मुझको सहारा है गजानन तेरा।
जाऊं तो जाऊं और कहां।
सुख से संवारा है ये जीवन मेरा।
शीश झुकाऊं और कहां।।
मुझको सहारा है गजानन तेरा।
जाऊं तो जाऊं और कहां।
मैने जो मांगा भी नहीं,
बिन मांगे तूने दे दिया।
मुझ पे है कृपा तेरी,
मुझको शरण में लेलीया
अर्पण तुम्हीं को है ये तन मन मेरा।
चरणों में तेरे है जहां।
मुझको सहारा है गजानन तेरा।
जाऊं तो जाऊं और कहां।
तेरे भरोसे ही मेरा,
घर बार संसार है।
चाहूं ना कुछ और मैं,
तेरा जो उपकार है।।
सुमिरन में तेरे मेरा शाम सवेरा।
हो काम न कोई दूसरा।
मुझको सहारा है गजानन तेरा।
जाऊं तो जाऊं और कहां।
भक्ति मुझे तेरी मिली,
लंबोदर तेरी है दया।
तेरी शरण में आके ही,
जीवन हुआ है नया।।
करता रहूंगा मैं तो वंदन तेरा।
हो तेरा ही है आसरा।
मुझको सहारा है गजानन तेरा।
जाऊं तो जाऊं और कहां।
Singer – Manoj Negi