पहले ध्यान श्री गणेश का (Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka Lyrics)

ganeshji bhajan
पहले ध्यान श्री गणेश का | Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka Lyrics

पहले ध्यान श्री गणेश का
मोदक भोग लगाओ
भक्ति मन से कर लो भक्तों
गणपति के गुण गाओ

द्वार द्वार घर आसन सब पर
शुभ प्रभु की है प्रतिमा
देवो में जो देव पूज्ये है
गणपति की है गरिमा

मंगल अति सुमंगल है जो
मंगल अति सुमंगल है जो
उनको नयन बसाओ
पहले ध्यान श्री गणेश का

आरती स्तुति भजन प्रार्थना
शंख नाथ भी गूंजे
मंगल जल दर्शन से गणपति
तन मन सबका भीजे

सब भक्तो का मंगल कर दो
सब भक्तो का मंगल कर दो
मन सबका हर्षाओ
पहले ध्यान श्री गणेश का

सब त्यौहार उन्ही से शुभ है
गणपति का त्योहारा
मूषक वाहन श्री गणेश का
ऐसा देव हमारा

कीर्तन भजन नारायण करते
कीर्तन भजन नारायण करते
उत्सव आज मनाओ
पहले ध्यान श्री गणेश का

पहले ध्यान श्री गणेश का
मोदक भोग लगाओ
भक्ति मन से कर लो भक्तों
गणपति के गुण गाओ

Singer: Sadhana Sargam

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 4 =

Scroll to Top