पहले ध्यान श्री गणेश का | Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka Lyrics
पहले ध्यान श्री गणेश का
मोदक भोग लगाओ
भक्ति मन से कर लो भक्तों
गणपति के गुण गाओ
द्वार द्वार घर आसन सब पर
शुभ प्रभु की है प्रतिमा
देवो में जो देव पूज्ये है
गणपति की है गरिमा
मंगल अति सुमंगल है जो
मंगल अति सुमंगल है जो
उनको नयन बसाओ
पहले ध्यान श्री गणेश का
आरती स्तुति भजन प्रार्थना
शंख नाथ भी गूंजे
मंगल जल दर्शन से गणपति
तन मन सबका भीजे
सब भक्तो का मंगल कर दो
सब भक्तो का मंगल कर दो
मन सबका हर्षाओ
पहले ध्यान श्री गणेश का
सब त्यौहार उन्ही से शुभ है
गणपति का त्योहारा
मूषक वाहन श्री गणेश का
ऐसा देव हमारा
कीर्तन भजन नारायण करते
कीर्तन भजन नारायण करते
उत्सव आज मनाओ
पहले ध्यान श्री गणेश का
पहले ध्यान श्री गणेश का
मोदक भोग लगाओ
भक्ति मन से कर लो भक्तों
गणपति के गुण गाओ
Singer: Sadhana Sargam