तेरे जैसा यार कहां श्याम भजन | tere jaisa yaar kahan shyam bhajan lyrics
मर के भी अब ये वादा हम ना तोडेंगे
खाटू का दरबार कभी ना छोड़ेंगे
अपना तो सदियों जन्मों का नाता है
जान को जान से कौन जुदा कर पता है
ओ तेरे बिना, तेरे बिना
तेरे बिना ना मुमकिन है
जिंदगी का गुजारा सांवरे……
लागी छूटे ना, लागी छूटे ना, लागी छूटे ना
प्रेम का धागा टूटे ना
गुलशन भी अब तो वीराना लगता है
हर अपना हमको बेगाना लगता है
हम तेरी यादों में खोए रहते हैं
लोग हमें पागल दीवाना कहते हैं
चाहे सुख हो चाहे दुख हो, दिल ने तुझको ही पुकारा
तूने हमको है बनाया, तूने हमको है संवारा
जहां का तो सभी का है, मुझको तो तेरा सहारा
बस तेरा साथ हो, बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो, तेरे कहने से कर जाएंगे
हम संवर जाएंगे
ओ…. हम संवर जाएंगे
मैं रंग शरबतों का, तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो, मेरी श्याम बात बन जाए
तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया,तेरा मेरा अफसाना
मेरी जिंदगी सवारी, मुझको गले लगा के
बैठा दिया फलक से, मुझे ख़ाक से उठा के
बाबा तेरी यारी तो, मैंने सब कुछ है वारा
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफसाना
मेरी दिल की यह दुआ है, कभी दूर तू ना जाए
तेरे बिन हो जीना, वो दिन कभी ना आए
श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं
अरे चरणों में तेरे अरदास लाया हूं……
सच्चा है दरबार तुम्हारा, संकट काटो श्याम हमारा
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर, बाबा नंगे पांव पधारा
दीनानाथ मेरी बात छानी कोनि तेरे स
आखड़ली छुड़ाकर बाबा जासी कहां मेरे स
खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो
श्याम प्रभु रूप तेरो नैना में समा गयो
बिसरावे मत बाबा आस लगी तेरे से
आखड़ली छुड़ा के बाबा जासी कहां मेरे स
दीनानाथ मेरी बात छानी कोना तेरे से
आखड़ली छुड़ा के बाबा जासी कहा मेरे स
यू.पी. वाला ठुमका लगाओ
की सांवरे को नाच के रिझाओ
की नाच के दिखाओ की नाच के दिखाओ….
कभी मेरे घर भी आओ
की सांवरे को नाच के रिझाओ
कभी मेरी झोपड़ी में आओ
की सांवरे को नाच के दिखाओ
बिना पानी के नाव खेरहा है
वो नसीबों से ज्यादा दे रहा है…..
भूखे उठते हैं पर भूखे सोते नहीं
दुख आते हैं हम पर तो रोते नहीं
दिन रात खबर ले रहा है
वह नसीबों से ज्यादा दे रहा है…….
खुला हुआ है खुला रहेगा
खाटू वाले का द्वार, खाटू वाले का द्वार
देर ना करो ना करो इंतजार
सवारी के चरणों से कर ले तू प्यार……
मेरा श्याम बड़ा रंगीला की मस्ती बरसेगी कीर्तन में
सोनौ सोनौ लागे म्हारो श्याम
सोनौ सोनौ लागे मेरा श्याम……
लूट रहा लूट रहा लूट रहा रे
श्याम का खजाना लूट रहा रे
लूट सके तो लूट ले बंदे
काहे देरी करता है……
ऐसा मौका फिर ना मिलेगा
सबकी झोलियां भरता है
लूट रहा लूट रहा लूट रहा रे……..
source : SHRI SHYAM JAGAT