भोले बाबा रूठ मत जाना मुझे आता नहीं है मनाना (Bhole Baba Ruth Mat Jana)

shiv parvati
भोले बाबा रूठ मत जाना मुझे आता नहीं है मनाना | Bhole Baba Ruth Mat Jana Mujhe Aata Nahi Hai Manana Lyrics

भोले बाबा रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मानना

कोई राज पाट ना मांगू
हां बड़े ठाठ बाट ना मांगूं
अपने चरणों में दे दो ठिकाना
मुझे आता नहीं है मनाना

भोले बाबा रुठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना

मैं बनाता कहां तेरा मंदिर
हो बाबा बस जाओ मन के अंदर
मेरे हृदय में कर लो ठिकाना
मुझे आता नहीं है मनाना

मेरे बाबा रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना

बाबा सुन लो अर्ज एक मेरी
हां मैं तो करूं नौकरी तेरी
चाहे दुनिया ये मारे ताना
मुझे आता नहीं है मानना

मेरे बाबा रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना

बाबा एक सहारा हमारा
इस दुनिया में कोई ना हमारा
अब तुम ही मुझे अपनाना
मुझे आता नहीं है मनाना

भोले बाबा रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक झूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना

Singer: Sheela Kalson

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + three =

Scroll to Top