भोले बाबा रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मानना
कोई राज पाट ना मांगू
हां बड़े ठाठ बाट ना मांगूं
अपने चरणों में दे दो ठिकाना
मुझे आता नहीं है मनाना
भोले बाबा रुठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मैं बनाता कहां तेरा मंदिर
हो बाबा बस जाओ मन के अंदर
मेरे हृदय में कर लो ठिकाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे बाबा रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
बाबा सुन लो अर्ज एक मेरी
हां मैं तो करूं नौकरी तेरी
चाहे दुनिया ये मारे ताना
मुझे आता नहीं है मानना
मेरे बाबा रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
बाबा एक सहारा हमारा
इस दुनिया में कोई ना हमारा
अब तुम ही मुझे अपनाना
मुझे आता नहीं है मनाना
भोले बाबा रूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
मेरे मालिक झूठ मत जाना
मुझे आता नहीं है मनाना
Singer: Sheela Kalson