गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी (Gaura Ji Ko Lene Aaye Mere Bholenath Ji)

shiva
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी | Gaura Ji Ko Lene Aaye Mere Bholenath Ji Lyrics

सजे है अंबर सजी है धरती, सजी पुरी आकाश जी
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी

घूंघट में चंदा सी लागे, मेरी मैया पार्वती
मन मोहन सा रूप है, लागे मेरे भोलेनाथ की
मिलन की मंगल घड़ी है आई, शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी…..

सजी है काशी सजी उज्जैनी
सजी पुरी कैलाश जी
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी…..

थामा हाथ मां गौरा का, मेरे भोलेनाथ ने
वचन दिया है साथ रहेंगे, हर मुश्किल हालात में
मिलन की मंगल घड़ी है आई, शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी…..

सजी हिमाचल, सजी हिमालय
सजी पुरी बारात जी
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी…..

सात फेरों से आज बनेगी, पार्वती भोलेनाथ की
पुष्प की वर्षा देव करे है, नमन करे हर बार जी
मिलन की मंगल घड़ी है आई, शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी…..

सजे है अंबर सजी है धरती, सजी पुरी आकाश जी
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी

Singer: Jeetu Sharma, Anhita Dash

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Scroll to Top