जय मां लक्ष्मी वैभव दानी मेरे घर में करो बसेरा (Jai Maa Laxmi Vaibhav Daani Mere Ghar Mein Karo Basera Lyrics)

maalaxmi
जय मां लक्ष्मी वैभव दानी मेरे घर में करो बसेरा | Jai Maa Laxmi Vaibhav Daani Mere Ghar Mein Karo Basera Lyrics

जय मां लक्ष्मी वैभव दानी, मेरे घर में करो बसेरा
धन-धान्य भरो अब दया करो, दारिद्र हरो मां मेरा
जय आदिलक्ष्मी माँ जग दाती, मेरे घर में करो बसेरा
खुशहाल रहे परिवार सदा, दारिद्र हरो मां मेरा

जय धनलक्ष्मी माँ धनदायी, मेरे घर में करो बसेरा
धन बढ़े सदा दो बरकत माँ, दारिद्र हरो मां मेरा
जय धन लक्ष्मी मां अन्नपूर्णा, मेरे घर में करो बसेरा
भंडार भरो मां अन-धन से, दारिद्र हरो मां मेरा

जय गजलक्ष्मी मां वरदानी, मेरे घर में करो बसेरा
सौभाग्य संपदा का वर दो, दारिद्र हरो मां मेरा
संतान लक्ष्मी जय कल्याणी, मेरे घर में करो बसेरा
भरी रहे मेरी गोद सदा, दारिद्र हरो मां मेरा

जय वीर लक्ष्मी बलदायिनी मां, मेरे घर में करो बसेरा
रहूं निडर सदा तेरी किरपा से, दारिद्र हरो मां मेरा
जय विद्या लक्ष्मी मां विज्ञानी, मेरे घर में करो बसेरा
विद्या विवेक का दान करो, दारिद्र हरो मां मेरा

जय विजय लक्ष्मी माँ महामाया, मेरे घर में करो बसेरा
जीवन के हर पथ में जय दो, दारिद्र हरो मां मेरा
जय विष्णुप्रिया जय सिंधुसुता, मेरे घर में करो बसेरा
करो दृष्टि से अमृत वर्षा, दारिद्र हरो मां मेरा

Singer – Pamela Jain
Lyrics – Pratibha Prakhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − ten =

Scroll to Top