संकट हरने वाले को हनुमान कहते है (Sankat Harne Wale Ko Hanuman)

hanuman bhajan lyrics hindi
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है | Sankat Harne Wale Ko Hanuman Kahate Hain Lyrics

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते है
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते है…..

हो जाते है जिसके अपने पराये
हनुमान उसको कंठ लगाये
जब रूठ जाये संसार सारा
बजरंग बली तब देते सहारा
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है…..

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है
हनुमान के जो बस में नहीं है
जो चीज मांगो पल में मिलेगी
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है…..

कट जाये संकट इनकी शरण में
बैठ के देखो बजरंग के चरण में
‘लक्खा’ की बातों को झूठ मत मानो
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है…..

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते है
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते है

संकट कटे मिटे सब पीरा
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा

Singer: Lakhbir Singh Lakkha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 5 =

Scroll to Top