तेरे एक कदम पर मैं (Tere Ek Kadam Par Main)

shyam bhajan lyrics
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा | Tere Ek Kadam Par Main Sau Kadam Badhaunga Lyrics

विश्वास तू कर मुझपे तुझे जीत दिलाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा…..

सुख दुःख तो जीवन में आएंगे जाएंगे
कभी तुझे हंसाएंगे कभी तुझे रुलायेंगे
तू चिंतन कर मेरा मैं चिंता मिटाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा…..

दुनिया क्या कहती है इससे तू ना डरना
बस नेक नियत से तू हर एक कर्म करना
तू प्रेम बढ़ा मुझसे मैं प्रेम लुटाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा…..

तू सौंप दे सब मुझको इतना सा कहना मान
मेरी राह पे चलता चल हो जायेगा कल्याण
भजनो से कर मोहित अनमोल बनाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा…..

विश्वास तू कर मुझपे तुझे जीत दिलाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

Singer: Babli Sharma (Bhatinda)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Scroll to Top