वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली का (Vrindavan Mein Hukum Chale)

radha rani
वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली का | Vrindavan Mein Hukum Chale Barsane Wali Ka Lyrics

वृन्दावन में हुकुम चले
बरसाने वाली का
मेरा श्याम दिवाना है
उस राधे रानी का
कान्हा भी दिवाना है
उस राधे रानी का

वहां डाली डाली पर
वहां पत्ते पत्ते पर
राज राधे का चलता
गांव के हर रस्ते पर
चारो तरफ़ डंका बजता
वृषभानु दुलारी का
मेरा श्याम दिवाना है
उस राधे रानी का
कान्हा भी दिवाना है
उस राधे रानी का

सबको कहते देखा है
बड़ी सरकार है राधे
लगेगा पार भव से
कहो एक बार जो राधे
बड़ा गजब का रुतबा है
उसकी सरकारी का
मेरा श्याम दिवाना है
उस राधे रानी का
कान्हा भी दिवाना है
उस राधे रानी का

तमाशा एक देखा
जरा ‘बनवारी’ सुनले
राधा से मिलने खातिर
कन्हैया भेष है बदले
कभी तो चूड़ी वाले का
और कभी पुजारी का
मेरा श्याम दिवाना है
उस राधे रानी का
कान्हा भी दिवाना है
उस राधे रानी का

कोई नन्दलाल है कहता
कोई गोपाल है कहता
कोई कहता कन्हैया
कोई बन्शी का बजैया
नाम बदलकर रख डाला
उस कृष्ण मुरारी का
मेरा श्याम दिवाना है
उस राधे रानी का
कान्हा भी दिवाना है
उस राधे रानी का

वृन्दावन में हुकुम चले
बरसाने वाली का
मेरा श्याम दिवाना है
उस राधे रानी का
कान्हा भी दिवाना है
उस राधे रानी का

Singer : Rajmani Arya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Scroll to Top