नैन अब खोलो ओ भोले बाबा | Nain Ab Kholo O Bhole Baba Lyrics
नैन अब खोलो ओ भोले बाबा
ओ भोले बाबा, मेरे ओ भोले बाबा
नैन अब खोलो ओ भोले बाबा……..
बड़ी दूर से भक्त हैं आए
गंगाजल बाबा साथ में लाए
चरण अब धोलो ओ भोले बाबा
नैन अब खोलो ओ भोले बाबा
मेरे ओ भोले बाबा……..
बड़ी दूर से भक्त हैं आए
हाँ केसर चंदन साथ में लाए
हो तिलक लगवालो ओ भोले बाबा
नैन अब खोलो ओ भोले बाबा
मेरे ओ भोले बाबा……..
बड़ी दूर से भक्त है आए
बेला चमेली के हार ले आए
हो हार तुम पहनो ओ भोले बाबा
नैन अब खोलो ओ भोले बाबा
मेरे ओ भोले बाबा……..
बड़ी दूर से भक्त है आए
हाँ त्रिशूल, डमरू साथ में लाए
तुम डमरु बजा दो ओ भोले बाबा
नैन अब खोलो ओ भोले बाबा
मेरे ओ भोले बाबा……..
बड़ी दूर से भक्त हैं आए
भोग तुम्हारा साथ में लाए
हो तुम भोग अब लगा लो ओ भोले बाबा
नैन अब खोलो ओ भोले बाबा
मेरे ओ भोले बाबा……..
बड़ी दूर से भक्त हैं आए
मन में अपनी आशा लाए
दर्श अब दिखा दो ओ भोले बाबा
नैन अब खोलो ओ भोले बाबा
मेरे ओ भोले बाबा……..
Singer: Komal Gouri