मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी री मैं क्या मांगू (Mere Angana Mein Aaye Bholenath)

Mere Angna Mein Aaye Bholenath Sakhi Ri Main Kya Mangu
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी री मैं क्या मांगू | Mere Angana Mein Aaye Bholenath Sakhi Ri Main Kya Mangu Lyrics

मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी री मैं क्या मांगू
क्या मांगू मैं क्या मांगू
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ
सखी री मैं क्या मांगू……..

जब मैंने भोले जी की शीश पे देखा
शीश पे देखा, शीश पे देखा
मैंने कर लिया गंगा स्नान सखी री मैं क्या मांगू
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ
सखी री मैं क्या मांगू……..

जब मैंने भोले जी के हाथों को दिखा
हाथों को देखा, हाथों को देखा
मुझे दे दिया आशीर्वाद सखी रे मैं क्या मांगू
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी रे मैं क्या मांगू……..

जब मैंने भोले जी के पैरों को देखा
पैरों को देखा, पैरों को देखा
मैं तो घूम आई चारों धाम सखी रे में क्या मांगू
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी री मैं क्या मांगू……..

जब मैंने भोले जी के मुखड़े को दिखा
मुखड़े को देखा ,मुखड़े को देखा
मैं तो हो गई भव से पार सखी रे मैं क्या मांगू
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी रे मैं मांगू……..

Singer: Sheela Kalson

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Scroll to Top