आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार (Aaya Hu Bhole Main Tere Dwar)

Aaya Hoon Bhole Main Tere Dwar
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार | Aaya Hu Bhole Main Tere Dwar Lyrics

आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार,
मुझको भी कर दे भव से तू पार,
तू तो बड़ा दानी है, मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर्यामी है, मेरे भोले शिवा,
आया हूँ भोले मै तेरे द्वार…..

सुन अरज ये मेरी, शिव शंकर मेरे त्रिपुरारी,
भक्ति भर दे मुझ में, झुके चरणों में ये दुनिया सारी,
चरणों की धूल हूँ मैं, तू ही मेरा स्वामी है,
मेरे भोले शिवा, जग का अंतर्यामी है,
मेरे भोले शिवा, आया हूँ भोले मै तेरे द्वार…..

प्राणों का पपीहा, बस शिवजी का नाम पुकारे,
करना सारा जीवन, बाबा चरणों में अर्पण तुम्हारे,
मुझ पर भी कर दे दया, सबकी तू माने है,
मेरे भोले शिवा, जग का अंतर्यामी है,
मेरे भोले शिवा, आया हूँ भोले मै तेरे द्वार…..

आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार,
मुझको भी कर दे भव से तू पार
तू तो बड़ा दानी है, मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर्यामी है, मेरे भोले शिवा

Singer: Ram Kumar Lakkha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − seven =

Scroll to Top