देखो नंदी पे चढ़ के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया | Dekho Nandi Pe Chad Ke Aaya Bhole Baba Ne Byah Rachaya Lyrics
देखो नंदी पे चढ़ के आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया
ना टाई ना सूट ना ही पैरों में बूट
मृग छाला पहन कर आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया
देखो नंदी पे चढ़कर आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया…..
सिर पे लंबी जटा जैसे काली घटा
नागों का हार बनाया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया
देखो नंदी पे चढ़कर आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया…..
लाए किस किसी को साथ
भोले बाबा जी बारात
भूतों की टोली लाया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया
देखो नंदी पे चढ़कर आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया…..
सखियां गौरा से कहे भोले मन में हंसे
ये कैसा दूल्हा आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया
देखो नंदी पे चढ़कर आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया…..
गौरा ढोलक बजाए भोला डमरू बजाए
फिर सबने मंगल गाया दोनों ने ब्याह रचाया
देखो नंदी पे चढ़कर आया
भोले बाबा ने ब्याह रचाया…..
Singer: Kajal Malik