मेरी बाबा लाज बचाएगा

MERI BABA LAAJ BACHAEGA

श्याम श्याम रटते रहू, सुन बाबा अरदास
एक भरोसा तू मेरा और ना कुछ मेरे पास

खाटू वाला मेरा श्याम सलौना, मेरी बाबा लाज बचाएगा
आएगा वो आएगा, अपना मुझे बनाएगा
दिल ना मेरा वो दुखाएगा बाबा
मुझको रोते नहीं देखने वाला, मेरी बाबा लाज बचाएगा
खाटू वाला मेरा श्याम सलौना, मेरी बाबा लाज बचाएगा

पल पल वो ही, श्याम संभाले, वो ही चलाए परिवार
प्यार करे वो मुझको इतना, वो ही तो पालनहार
आएगा वो आएगा, बेड़ा पार लगाएगा
दिल ना मेरा वो दुखाएगा बाबा
मुझको रोते नहीं देखने वाला, मेरे बाबा लाज बचाएगा
खाटू वाला मेरा श्याम सलौना, मेरी बाबा लाज बचाएगा

आज कहीं कुछ देर हुई है, पर अंधेर नहीं
मेरा भरोसा मुझको यकीं है, कुछ संदेह नहीं
आएगा वो आएगा लीले चढ़कर आएगा
मोरछड़ी लहराएगा बाबा
मुझको रोते नहीं देखने वाला, मेरी बाबा लाज बचाएगा
खाटू वाला मेरा श्याम सलौना, मेरी बाबा लाज बचाएगा

बाबा मेरा हारे का साथी, सबका सहारा है
बैठा है बाबा ज्योत जगाए दास तुम्हारा है
आएगा वो आएगा, अमृत रस बरसाएगा
“लहरी” दिल हर्षाएगा बाबा
मुझको रोते नहीं देखने वाला, मेरी बाबा लाज बचाएगा
खाटू वाला मेरा श्याम सलौना, मेरी बाबा लाज बचाएगा

Singer: UMA LAHARI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Scroll to Top