वृंदावन जाना तो जरुर है (vrindavan jaana to jarur hai)

krishna0005
वृंदावन जाना तो जरुर है | vrindavan jaana to jarur hai lyrics

चाहे वृंदावन हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
चाहे वृंदावन हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है

जिनसे मिलने को अखियाँ तरसी है
जिनसे मिलने को बरसों बर्सी है
जिनसे मिलने को अखियाँ तरसी है
जिनसे मिलने को बरसों बर्सी है

वो कान्हा का प्यारा सा रूप है
वृंदावन जाना तो जरुर है
चाहे बनवारी हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है

मुझको कन्हा का बुलावा आया है
तब ही मन को वृंदावन भाया है
मुझको कन्हा का बुलावा आया है
तब ही मन को वृंदावन भाया है
ऊंची नीची डगर मशहूर है
वृंदावन जाना तो जरुर है

चाहे बनवारी हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
बांके बिहारी हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है

चाहे वृंदावन हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
चाहे वृंदावन हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है

Singer: Swati Mishra

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + thirteen =

Scroll to Top