वृंदावन जाना तो जरुर है | vrindavan jaana to jarur hai lyrics
चाहे वृंदावन हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
चाहे वृंदावन हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
जिनसे मिलने को अखियाँ तरसी है
जिनसे मिलने को बरसों बर्सी है
जिनसे मिलने को अखियाँ तरसी है
जिनसे मिलने को बरसों बर्सी है
वो कान्हा का प्यारा सा रूप है
वृंदावन जाना तो जरुर है
चाहे बनवारी हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
मुझको कन्हा का बुलावा आया है
तब ही मन को वृंदावन भाया है
मुझको कन्हा का बुलावा आया है
तब ही मन को वृंदावन भाया है
ऊंची नीची डगर मशहूर है
वृंदावन जाना तो जरुर है
चाहे बनवारी हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
बांके बिहारी हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
चाहे वृंदावन हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
चाहे वृंदावन हमसे दूर है
पर हमको जाना तो जरुर है
Singer: Swati Mishra