ना गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का मैं लाडला खाटू वाले का | na gore ka na kale ka ghanshyam murli wale ka main ladla khatu wale ka lyrics
ना गोरे का ना काले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
भारत में राजस्थान है
अरे जयपुर जिसकी शान है
जयपुर के पास ही रींगस है
रींगस से उठता निशान है
भगतो के पालनहारे का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
दुनिया में निराली शान है
कहलाता बाबा श्याम है
कोई फूल चढ़ा ले जाता है
कोई छपन भोग लगाता है
सब को खुश रखने वाले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
जो मैंने कभी न सोचा था
यहाँ कोशिश से न पौंछा था
मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया
मुझे मंजिल तक पहुंचा दिया
कन्हियाँ मुरली वाले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
ना गोरे का ना काले का
घनश्याम मुरली वाले का
मैं लाडला खाटू वाले का
Singer: Kanhaiya Mittal