मेरो मन लाग्यो बरसाने में जहाँ विराजे राधा रानी | mero man lagyo barsane mein jahan biraje radha rani lyrics
मेरे मन में बसी वृषभानु दुलारी
जिनके चरणों में हो निज सेवा हमारी
मन हट्यो दुनियाँदारी से
जहाँ मिले खारा पानी
मेरो मन लाग्यो बरसाने में
जहाँ विराजे राधा रानी
आप मेरे कष्टों में खुशियों का घेरा
आप ही मेरे अंधेरों का सवेरा
आ…..
बहती कश्ती का आप ही किनारा
राधा नाम ही है इस दास का सहारा
प्रेम करुणा की आप महारानी
शरण में राखो ठुकरानी
मेरो मन लाग्यो बरसाने में
जहाँ विराजे राधा रानी
हर एक जन्म मैने यूहीं गंवाया
माया से बंधन को मै तोड़ नहीं पाया
दूर आपसे अब मुझे कहीं नहीं जाना
राधा नाम में ही है ये जीवन बिताना
बिन गुण देखे ही रीझ जाती
ऐसी हमारी श्यामा प्यारी
मेरो मन लाग्यो बरसाने में
जहाँ विराजे राधा रानी
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
Singers : Shivam Chaurasia (Shyam Bihari Das ), Yashi Parihar (Jay Shree Devi Dasi)