कृपा तेरी हो जाए राधा रानी (kripa teri ho jaye radha rani lyrics)

Kishori Radhe Bhajan Lyrics
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी | kripa teri ho jaye radha rani lyrics

राधे-राधे नाम रटत जो
“राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,” बोल
“राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,” बोल

राधे-राधे नाम रटत जो
राधा रानी मन में बसाए
राधे की फ़िर कृपा बरसे
राधा-मयी जीवन हो जाए

राधे-राधे नाम रटत जो
राधा रानी मन में बसाए
राधे की फ़िर कृपा बरसे
राधा-मयी जीवन हो जाए

कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी
(राधा रानी)

आधार तुम ही, उद्धार तुम ही
मेरी भक्ति का शृंगार तुम ही
मैं शुन्य हूँ तो मेरा पुन्य तुम ही
मैं घुँघरू तो झंकार तुम ही
“राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,” बोल

तेरा नाम जपा, सौभाग्य जगा
आराध्य तुम ही मेरे तन-मन में
भक्ति का बिगुल बजा ऐसा
राधे-राधे अब जन-जन में

जग को भुला तेरे द्वार खड़ी
मेरी प्रीत हो तुम, राधा रानी
स्वस्ति को तराशो एक वारी
सर्वस्व तुम ही, राधा रानी

कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी

(राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे)
(राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे)

एहसास हो त्याग-समर्पण का
हो प्रेम की परिभाषा तुम ही
हैं कृष्ण अधूरे राधा बिन
राधा बिन सूना सब कुछ ही (राधे)

एहसास हो त्याग-समर्पण का
हो प्रेम की परिभाषा तुम ही
हैं कृष्ण अधूरे राधा बिन
राधा बिन सूना सब कुछ ही

महके कलियाँ, महके कण-कण
महके यमुना और वृंदावन
राधे-राधे गूँजे नभ में
राधे-राधे से सब पावन

विनती यही, राधा रानी
अब चमत्कार हो कुछ ऐसा
वास मिले वृंदावन में
रास रचे निधिवन जैसा (आ-आ-आ)

कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी

(राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे)
(राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे)
(राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे)
(राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे)

कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए, राधा रानी

Singer: Swasti Mehul

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + eleven =

Scroll to Top