आसरे तुम्हारे बजरंगबली (Aasre Tumhare Bajrang Bali)

Hanuman ji bhajan lyrics
आसरे तुम्हारे बजरंगबली | Aasre Tumhare Bajrang Bali Lyrics

तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली

लाल लगोंटा हाथो में सोटा
होठो पे महिमा श्री राम की
अंजना मां के प्यारे दुलारे
जयकारे गूंजे तेरे नाम की
भूत प्रेत बाधा सब चीरते चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली…..

लाल सिंदूरी चौला चढ़ाऊं
चंपा चमेली गुलाबों का हार
भोग लगाऊं बीड़ा खिलाऊं
खुशियों की छाई घर में बहार
ताले तक़दीरो के ये खोलते चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली…..

ऐसे ही रखना तुम हाथ सर पे
“लहरी” मैं तेरा हूं तेरा रहूं
मांझी मेरे हो परिवार के तुम
हर दम कृपा तेरी पाता रहूं
ले चलो मुझे भी सियाराम की गली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली…..

तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली

Singer: Uma Lahari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 14 =

Scroll to Top