राम के दुलारे माता जानकी के प्यारे (Ram Ke Dulare Mata Janki Ke Pyare)

bajrang bali bhajan lyrics
राम के दुलारे माता जानकी के प्यारे | Ram Ke Dulare Mata Janki Ke Pyare Lyrics

जय सियाराम बोलो जय सियाराम
जय सियाराम बोलो जय सियाराम

राम के दुलारे
माता जानकी के प्यारे
तुम्हे नमन हजारो बार है
जय बोलो बजरंग बली की
आज मंगलवार है…..

मंगल को जन्मे मंगल मूर्ति
हनुमत मंगल कारी है
महा विशाला अति विकराला
हनुमान बलधारी है
पवन बेग से उड़ने वाले
मनुष तेज रफ्तार है
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है…..

जय सियाराम बोलो जय सियाराम
जय सियाराम बोलो जय सियाराम

सिया के सेवक दास राम के
सारी अवध के प्यारे है
दीन हीन साधू संतो के
रक्षक है रखवारे है
त्रेता युग से इस कलयुग तक
हो रही जय जय कार है
जय बोलो बजरंग बली की
आज मंगलवार है…..

जय सियाराम बोलो जय सियाराम
जय सियाराम बोलो जय सियाराम

मंगल के दिन क्यों जाता है
मंदिर में हनुमान के
शनि देव जी खुश रहते है
लकी उस इंसान से
उसके अब अविनाश के ऊपर
किरपा की भरमार है
जय बोलो बजरंग बली की
आज मंगलवार है…..

राम के दुलारे
माता जानकी के प्यारे
तुम्हे नमन हजारो बार है
जय बोलो बजरंग बली की
आज मंगलवार है

Singer: Avinash Karn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 17 =

Scroll to Top