अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरम
राम नारायणं जानकी बल्लभम
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरम
राम नारायणं जानकी बल्लभम
कौन कहते है भगवान आते नहीं
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं
अच्चुतम केशवम कृष्ण दामोदरम
राम नारायणं जानकी बल्लभम
कौन कहते है भगवान खाते नहीं
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं
अच्चुतम केशवम कृष्ण दामोदरम
राम नारायणं जानकी बल्लभम
याद आएगी उनको कभी ना कभी
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी
अच्चुतम केशवम कृष्ण दामोदरम
राम नारायणं जानकी बल्लभम
कौन कहता है भगवान सोते नहीं
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं
अच्चुतम केशवम कृष्ण दामोदरम
राम नारायणं जानकी बल्लभम
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं
अच्चुतम केशवम कृष्ण दामोदरम
राम नारायणं जानकी बल्लभम
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरम
राम नारायणं जानकी बल्लभम
Singer: Madhuraa Bhattacharya