मुझे अपना बना लो श्याम (mujhe apna bana lo shyam)

shyam
मुझे अपना बना लो श्याम | mujhe apna bana lo shyam lyrics

मुझे अपना बना लो श्याम
बेटी कह बुला लो श्याम
मैं तेरी हु बता दे तू गले फिर से लगा ले तू
मुझे अपना बना लो श्याम….

ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम
ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम

तेरे दर्शन को सांवरिया मेरी पलके तरसती है
तेरी यादो के आँगन में कितना ये बरसती है
आकर प्यास बुझा देना, गोदी में सुला लेना
मैं तेरी हु बता दे तू गले फिर से लगा ले तू

ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम
ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम

मेरे मन के मंदिर में बसी तेरी ही मूरत है
दुनिया के नजारो से वो लगती खूबसूरत है
तेरी सेवा मेरा जीवन तेरी पूजा मेरा अर्पण
मैं तेरी हु बता दे तू गले फिर से लगा ले तू

ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम
ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम

सुना हे मेने सांवरिया तू हारो का सहारा है
डूब रही मेरी कश्ती मिला ना कोई किनारा है
मांझी बन के आ जाना साहिल से मिला जाना
मैं तेरी हु बता दे तू गले फिर से लगा ले तू

ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम
ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम

गमो की काली बदरी श्याम अरचू के सिर मंडराए
गर्दिशो की आंधी में हौसला टूट ना जाए
सम्भालो तुम मुझे भगवन थमा दो अपना अब दामन
मैं तेरी हु बता दे तू गले फिर से लगा ले तू

ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम
ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम

मुझे अपना बना लो श्याम
बेटी कह बुला लो श्याम
मैं तेरी हु बता दे तू गले फिर से लगा ले तू

ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम
ओ श्याम मेरे श्याम ओ श्याम मेरे श्याम

Singer : Upasana Mehta

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − twelve =

Scroll to Top