बजरंग बली संकट काटो महाबली

Bajrang Bali Sankat Kaato Mahabali

II दोहा II
बादल दुख के छाए है काले,
बनकर पवन उड़ा दो,
कदम कदम पर संकट मेरे,
इनसे जान छुड़ा दो,
उठो उठो हे लाल अंजनी,
परू तुम्हारे पईया,
है पतवार तेरे हाथों में,
पार करो मेरी नैया II

बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली,
जागो पवन पुत्र बलदाई,
सीताराम की तुम्हे दुहाई,
तेरी कृपा से सारी मुसीबत,
भक्तो की है टली टली,
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली II

जब जब संकट राम पे आया,
तुमने रुद्र है रूप दिखाया,
पार गए तुम उड़कर सागर के,
सीता को संदेश सुनाया,
रावण की बगिया को उजाडा,
अक्षय पटक पटक के मारा,
तेरे सामने नही किसी की,
एक भी है चली चली,
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली II

ना कोई शक है ना कोई शंका,
राम नाम का बजाया डंका,
लगे चीखने रावण के सिपाही,
तुमने जलाई सोने की लंका,
सर सर हवा लगी जब चलने,
लंका लगी धू धू से जलने,
आग फैल गई लंका नगरी,
बचे नगर ना गली गली,
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली II

राम नाम का झंडा गाड़ा,
चुन चुन करके दुष्टों को मारा,
राम सिया की छवि दिखाई,
जब अपने सीने को फाड़ा,
सबकी बिगड़ी बनाने वाले,
पीते राम नाम के प्याले,
तुम्हे पुकारे “लहरी” “बेधड़क”,
कर मेरी भी भली भली,
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली II

बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली,
जागो पवन पुत्र बलदाई,
सीताराम की तुम्हे दुहाई,
तेरी कृपा से सारी मुसीबत,
भक्तो की है टली टली,
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली II

Singer: Shri Lakhbir Singh Lakha ji , Master Saleem ji & Uma Lahari ji

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 15 =

Scroll to Top