बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन है गयो लटा पटा (Banke Bihari Ki Dekh Chata Mero Mann Hai Gayo Lata Pata Lyrics)

radhekrishna
बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन है गयो लटा पटा | Banke Bihari Ki Dekh Chata Mero Mann Hai Gayo Lata Pata Lyrics

“टेडे सुंदर नैन, टेडे मुख कहे बैन ,
टेडो ही मुकुट, बात टेडी कुछ कह ग्यो
टेडे घुँगराले बाल, टेडी गल फूल माल
और टेडे ही हुलाक मेरे चित में बसे गयो
टेडे पग उपर नुपूर झंकार करे
टेडी बाँसुरी बजाए चित चुराए गयो
एसा टेडे टेडीन को ध्यान धरे माया राम
लटपटी पाग सो लपेट मन ले गयो “

बांके बिहारी की देख छटा
मेरो मन है गयो लटा पटा

कब से खोजूं बनवारी को
बनवारी को, गिरिधारी को
कोई बता दे उसका पता
मेरो मन है गयो लटा पटा

बांके बिहारी की देख छटा
मेरो मन है गयो लटा पटा

मोर मुकुट श्यामल तन धारी
कर मुरली अधरन सजी प्यारी
कमर में बांदे पीला पटा
मेरो मन है गयो लटा पटा

बांके बिहारी की देख छटा
मेरो मन है गयो लटा पटा

पनिया भरन यमुना तट आई
बीच में मिल गए कृष्ण कन्हाई
फोर दियो पानी को घटा
मेरो मन है गयो लटा पटा

बांके बिहारी की देख छटा
मेरो मन है गयो लटा पटा

टेडी नज़रें लट घुंघराली
मार रही मेरे दिल पे कटारी
और श्याम वरन जैसे कारी घटा
मेरो मन है गयो लटा पटा

बांके बिहारी की देख छटा
मेरो मन है गयो लटा पटा

मिलते हैं उसे बांके बिहारी
बांके बिहारी, सनेह बिहारी
राधे राधे जिस ने रटा

बांके बिहारी की देख छटा
मेरो मन है गयो लटा पटा

Singer: Gaurav Krishan Goswami

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + fourteen =

Scroll to Top