भटकू ना दर बदर हैं भरोसा श्याम पर (Bhatku Na Dar Badar Hain Bharosa Shyam Par Lyrics)

krishna
भटकू ना दर बदर हैं भरोसा श्याम पर | Bhatku Na Dar Badar Hain Bharosa Shyam Par Lyrics

भटकू ना दर बदर, हैं भरोसा श्याम पर,
भटकू ना दर बदर, हैं भरोसा श्याम पर,

जब कभी मैंने पुकारा, हर मुसीबत से उबारा,
बन गया मेरा सहारा, सांवरा मेरा सांवरा ,
सांवरा मेरा सांवरा,

भटकू ना दर बदर, हैं भरोसा श्याम पर,

जब मैं इसके दर गया , इसका ही बस हो गया ,
छोड़ के सारा जमाना , बन गया इसका दीवाना ,
चढ़ गई दीवानगी , हो गया मैं बावरा,
दिल में मेरे बस गया अब , सांवरा मेरा सांवरा ,
सांवरा मेरा सांवरा,

भटकू ना दर बदर, हैं भरोसा श्याम पर,

जब से देखे दो नयन , हो गया मैं तो मगन ,
छोड़ के सब काम सारे , करता हूँ बस श्याम भजन ,
भजनों से उसको रिझाऊ , भजनों से उसको मैं पाऊ ,
एक दिन मिल जाएगा, सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा,

भटकू ना दर बदर, हैं भरोसा श्याम पर,

ना कोई मेरा यहा ,ना किसी से आस हैं,
एक हैं बस श्याम मेरा, उसपे ही विश्वास है ,
दिल लगाया श्याम से, राधे राधे नाम से ,
दिल में मेरे बस गया अब , सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा

भटकू ना दर बदर, हैं भरोसा श्याम पर,

Bhajan Lyrics – Jay Prakash Verma, Indore

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 6 =

Scroll to Top