भोले बाबा ने किया श्रृंगार गौरा के घर जाना है (Bhole Baba Ne Kiye Shringar)

shiv bhajan lyrics
भोले बाबा ने किया श्रृंगार गौरा के घर जाना है | Bhole Baba Ne Kiye Shringar Gora Ke Ghar Jana Hai Lyrics

भोले बाबा ने किया श्रृंगार गौरा के घर जाना है
गौरा के घर जाना है, गौरा के घर जाना है……

भोले को देवों ने खूब सजाया
हो कैसा न्यारा रूप बनाया
हां मेरे भोले है औघड़ दानी गौरा के घर जाना है
भोले बाबा ने किया श्रृंगार गौरा के घर जाना है……

गले में मुंडो की माला पहनाई है
भोले के नैनों में कजरा लगाए हैं
हां हुए नंदी सवार मेरे बाबा गौरा के घर जाना है
भोले बाबा ने किया श्रृंगार गौरा के घर जाना है……

ब्रह्मा, विष्णु बाराती बने है
हां भूत और प्रेत बैरागी बने हैं
हा कैसी अद्भुत बरात चली गौरा के घर जाना है
भोले बाबा ने किया श्रृंगार गोरा के घर जाना है……

Singer : Simran Rathore

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 13 =

Scroll to Top