दुनिया का बनकर देख लिया अब श्याम का बनकर देख जरा (Duniya Ka Bankar Dekh Liya Ab Shyam Ka Bankar Dekh Jara Lyrics)

krishna
दुनिया का बनकर देख लिया अब श्याम का बनकर देख जरा | Duniya Ka Bankar Dekh Liya Ab Shyam Ka Bankar Dekh Jara Lyrics

दुनिया का बनकर देख लिया ,
अब श्याम का बनकर देख जरा ,
ना भटकेगा तू राह कभी ,
इस राह पे चलकर देख जरा ,

दुनिया का बनकर देख लिया ,
अब श्याम का बनकर देख जरा ,

रिश्तो ने दिया धोखा ,
अपनों ने दुखाया दिल ,
चल भूल जा सब बातें,
तू श्याम से आकर मिल,
मेरा श्याम तुझे अपनाएगा ,
तू राधा कहकर देख जरा,

दुनिया का बनकर देख लिया ,
अब श्याम का बनकर देख जरा ,

जिसने भी जपा राधा ,
उसकी तो हटी बाधा ,
उसको मिल गया श्याम ,
उसको मिली राधा ,
मेरा श्याम तुझे मिल जाएगा,
तू उसका बनकर देख जरा ,

दुनिया का बनकर देख लिया ,
अब श्याम का बनकर देख जरा ,

मीरा को मिले मोहन ,
सबरी को मिले हैं राम ,
इन दोनों भक्तों का ,
जग में अमर हैं नाम ,
तेरा नाम अमर हो जाएगा ,
तू भक्ति कर के देख जरा ,

दुनिया का बनकर देख लिया ,
अब श्याम का बनकर देख जरा ,

Bhajan Lyrics – Jay Prakash Verma, Indore

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + sixteen =

Scroll to Top