गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ (govind chale aao gopal chale aao lyrics)

krishna
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ लिरिक्स | govind chale aao gopal chale aao lyrics

गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ
मेरे मुरलीधर माधव
नन्दलाल चले आओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ

आँखों में बसे हो तुम
धड़कन में धड़कते हो
कुछ ऐसा करो मोहन
साँसों में समां जाओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ

तेरे दर्शन को मोहन
मेरे नैन तरसते है
हैं अर्ज मेरी मोहन
अब और ना तरसाओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ

एक शर्त ज़माने से
प्रभु हमने लगा ली है
या हमको बुला लो तुम
या खुद ही चले आओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ

Singer: Aishwarya Pandit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Scroll to Top