हे मारुती सारी राम कथा का सार तुम्हारी आँखों में (hey maruti sari ram katha ka saar tumhari aankhon me)

hanumanji
हे मारुती सारी राम कथा का सार तुम्हारी आँखों में | hey maruti sari ram katha ka saar tumhari aankhon me lyrics

हे मारुती सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
हे मारुती सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
दुनिया भर की भक्ति का है
भंडार तुम्हारी आँखों में
हे मारुती
हे मारुती सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में…

जय जय बजरंगबली
जय हो जय जय बजरंगबली…

लंका को तुम्ही ने जलाया था
रावण को तुम्ही ने हिलाया था
संजीवन बूटी लाकर के
लक्ष्मण को तुम्ही ने जिलाया था
रहते है सदा रघुनन्दन जी
साकार तुम्हारी आँखों में
हे मारुती
हे मारुती सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में…

जय जय बजरंगबली
जय हो जय जय बजरंगबली…

तुम सचमुच संकट मोचन हो
शंकर की तरह त्रिलोचन हो
जिस पर हो तुम्हारी कृपा उसे
कभी पीड न हो कभी संकट न हो
संकट को काट के रखदे वो
तलवार तुम्हरी आँखों में
हे मारुती
हे मारुती सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में…

जय जय बजरंगबली
जय हो जय जय बजरंगबली…

हे मारुती सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
हे मारुती सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
दुनिया भर की भक्ति का है
भंडार तुम्हारी आँखों में
हे मारुती
हे मारुती सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में…

जय जय बजरंगबली
जय हो जय जय बजरंगबली…

Singer: Lakhbir Singh Lakkha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 6 =

Scroll to Top