हम तेरे आशिक है प्यारे (Hum Tere Aashiq Hai Pyare)

krishna bhajan lyrics
हम तेरे आशिक है प्यारे | Hum Tere Aashiq Hai Pyare Lyrics

हम तेरे आशिक है प्यारे
ये दिल दीवाना तेरा है
बेगानो की इस बस्ती में
तू मेरा है तू मेरा है
हम तेरे आशिक है प्यारे
ये दिल दीवाना तेरा है….

हमे और किसी की चाह नहीं
कोई रूठे तो परवाह नहीं
बस तेरी मेरी बनी रहे
फिर चारो और सवेरा है
हम तेरे आशिक है प्यारे
ये दिल दीवाना तेरा है….

दिलबर तेरे दिल को मैं भाऊं
चाहत में तेरी मैं मर जाऊ
तेरी नाम खुमारी बनी रहे
दुनिया तो रेन बसेरा है
हम तेरे आशिक है प्यारे
ये दिल दीवाना तेरा है….

मेहफ़िल तेरी आबाद रहे
तुम्हे दीवानो की याद रहे
भजनो की माला बनी रहे
नंदू चरनन बीच डेरा रहे
हम तेरे आशिक है प्यारे
ये दिल दीवाना तेरा है….

हम तेरे आशिक है प्यारे
ये दिल दीवाना तेरा है
बेगानो की इस बस्ती में
तू मेरा है तू मेरा है
हम तेरे आशिक है प्यारे
ये दिल दीवाना तेरा है

Singer: Kanhiya Mittal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 6 =

Scroll to Top