तुम से ना बोलू बता फिर और किसे बोलू | Tum Se Na Bolu Bta Phir Aur Kise Bolu Lyrics
तुम से ना बोलू बता फिर और किसे बोलू
लोग हसेंगे सांवरिया दिल मैं किन से खोलू
तुम से ना बोलू बता फिर और किसे बोलू
यु तो दुनिया में सभी तो अपने है
पर अपने ही क्यों अपनो को ठगते है
रो लिया दुनिया के आगे तेरे आगे रोलु
तुम से ना बोलू बता फिर और किसे बोलू
है कृपा तेरी तभी तो जिन्दा हूँ
पर गुनाहो से श्याम शर्मिन्दा हूँ
आकर के दरबार तेरे मैं पाप जरा से धो लू
तुम से ना बोलू बता फिर और किसे बोलू
हार गया हु मैं मुझे अब अपनाओ
अपनो से हारा मुझे न ठुकराओ
नींद गई मेरा चैन गया तेरी गोद में सिर रख के सो लू
तुम से ना बोलू बता फिर और किसे बोलू
तुम से ना बोलू बता फिर और किसे बोलू
लोग हसेंगे सांवरिया दिल मैं किन से खोलू
तुम से ना बोलू बता फिर और किसे बोलू
Singer: Kanhiya Mittal