झूठी दुनिया में रहना दुश्वार हो गया (Jhuthi Duniya Mein Rehna Dushwar Ho Gaya Lyrics)

krishna bhajan lyrics
झूठी दुनिया में रहना दुश्वार हो गया लिरिक्स | Jhuthi Duniya Mein Rehna Dushwar Ho Gaya Lyrics

झूठी दुनिया में रहना दुश्वार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया
झूठी दुनिया में रहना दुश्वार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया

बांके बिहारी जी की मोटी मोटी अखियां
मोटी मोटी अखियां कजरारी अखियां
नैनों ही नैनों में इकरार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया

बांके बिहारी जी की मीठी बांसुरिया
मीठी बांसुरिया मीठी बांसुरिया
मुरली का तराना दिल के पार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया

बांके बिहारी जी का प्यारा वृंदावन
प्यारा वृंदावन प्यारा वृंदावन
वृंदावन मेरा घर द्वार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया

‘चित्र विचित्र’ के तुम नैन तारे
तुम नैन तारे प्राणन से प्यारे
पागल तुम्हारा संसार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया

झूठी दुनिया में रहना दुश्वार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया
झूठी दुनिया में रहना दुश्वार हो गया
जब से बांके बिहारी जी से प्यार हो गया

स्वर: रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Scroll to Top