जिसकी रक्षा करे बजरंग बली | Jiski Raksha Kare Bajarang Bali Lyrics
क्या बिगाड़ेगा उसका काल और कलि
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
उसकी तुफानों में भी नैया चली
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
क्या बिगाड़ेगा उसका काल और कलि
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
जिसके मुंह में है सूरज समाया
उसकी शक्ति का क्या पार पाए
पूंछ की आग से कैसे देखो
पल में सोने की लंका जलाए
ऐसे महावीर की शरण भली
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
क्या बिगाड़ेगा उसका काल और कलि
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
भरोसा जिसे है हनुमान का
उसका बाल भी बांका न होगा
रुख हवाओं का बदलेंगे ऐसे
दुश्मनों ने भी आंका न होगा
देख के भागे उनको दुष्ट खली
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
क्या बिगाड़ेगा उसका काल और कलि
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
उसकी तुफानों में भी नैया चली
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
क्या बिगाड़ेगा उसका काल और कलि
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
Singer: Gaurav Chati