कान्हा रे (kanha re devi chitralekha lyrics)

krishna
कान्हा रे लिरिक्स | kanha re devi chitralekha lyrics

यशोदा जी का बड़ा दुलारा
नटखट कान्हा रे
मेरे मन मन्दिर में तू ही
बड़ा सुहाना रे….

गोकुल तुम्हरा गाँव है भगवन
हमरे भी घर में पधारो

जीवन तुम पे वार दिया है
हमरी भी नईया सांवरो
हमरी भी नईया सांवरो….

ओह कान्हा रे
ओह कान्हा रे
मेरी नईया तू ही पार लगाना रे….

पाऊं तुम्हे मै कण कण में
सपनों के सारे दर्पण में
नाम तेरा ही पहला साँवरे
जीवन यह तुझपे वारू में
दिल से तुम्हे पुकारूँ में
नाम तेरा ही पहला साँवरे….

मेरे सारे गीतों में
सुख दुःख वाली रीतों में
मेरे मन के मंदिर में
गीतों के सरगम में….

नाम तेरा ही पहला साँवरे
नाम तेरा ही पहला साँवरे….

ओह कान्हा रे
ओह कान्हा रे
मेरी नईया तू ही पार लगाना रे….

पाऊं तुम्हे मै कण कण में
सपनों के सारे दर्पण में
नाम तेरा ही पहला साँवरे
जीवन यह तुझपे वारू मैं
दिल से तुम्हे पुकारूँ मैं
नाम तेरा ही पहला साँवरे….

Artist: Salim Merchant & Devi Chitralekhaji

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + ten =

Scroll to Top