करो तुम दया मेरे गणराज (Karo Tum Daya Mere Ganraj)

Ganesh ji bhajan lyrics
करो तुम दया मेरे गणराज | Karo Tum Daya Mere Ganraj Lyrics

करो तुम दया मेरे गणराज
करो तुम दया मेरे गणराज
हाथ जोड़कर करूं में विनती
राखो मेरी लाज
करो तुम दया मेरे गणराज

नजर इस और करो अब
यह मेरा जन्म सुधारो
सुनो मेरे नाथ गजानन विघ्न सब मेरे टारो
जहां हो तेरा बसेरा
वहां हो सुख के उजाले
तुम्ही हो मंगल मूरत
अमंगल हरने वाले
तेरे द्वारे आज पुकाऊं
सुनो मेरी आवाज
करो तुम दया मेरे गणराज
करो तुम दया मेरे गणराज

रिद्धि और सिद्धि लेकर
नाचते गाते आओ
रूप ओंकार तिहारा
हमें भी दरस दिखाओ
हमारे घर आंगन में
सुखों के फूल खिलाओ
सदा जो संग विराजे
माता लक्ष्मी को लाओ
प्रथम पूज्य भगवान हमारे
देवों के सरताज
करो तुम दया मेरे गणराज
करो तुम दया मेरे गणराज

कान में कुंडल सोहे
बदन पितांबर धारी
शीश पर चंदा साजे
मुकुट में चमके तारे
नयन में बरसे करुणा
दयालु भाग्य विधाता
सभी के पालनहारे
तुम ही हो सबके दाता
तीन लोक और दशों दिशा में
चले तुम्हारा राज
करो तुम दया मेरे गणराज
करो तुम दया मेरे गणराज

मात गौरी के ललना
पिता हे भोले शंकर
धूम्र सम काया न्यारी
रूप है कितना सुंदर
हाथ में लड्डू धारे
करे मूसे की सवारी
तिहरा दर्शन करके
तरे सब नर और नारी
शुभ लाभ और ज्ञान प्रदाता
घर में पधारो आज
करो तुम दया मेरे गणराज
करो तुम दया मेरे गणराज

नाम जो तेरा ध्यावे
उसे मिलता है सहारा
दर्श जो तेरा करता
उसे भव पार उतारा
रोग भय दोस है मिटते
तेरे पूजन से देवा
जनम के फेरे टलते
तेरे सुमिरन से देवा
सब के बिगड़े भाग्य बना दो
पूर्ण कर दो काज
करो तुम दया मेरे गणराज
करो तुम दया मेरे गणराज

करो तुम दया मेरे गणराज
करो तुम दया मेरे गणराज
हाथ जोड़कर करूं में विनती
राखो मेरी लाज
करो तुम दया मेरे गणराज

Singer: Manoj Mishra

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 11 =

Scroll to Top