प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा (Preet Main Puje Naam Tumhara)

ganesh ji bhajan lyrics
प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा | Preet Main Puje Naam Tumhara Lyrics

प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा
गणपति जगत खिवैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैय्या
जय गौरी के लाला…..

खजराना मे आन बिराजे
ये मेरे गणराज रे
रिद्धि सिद्धि के दाता देखो
ये मेरे महराज रे
तुम ही दिन बंधु दुख हरता
तुम ही सर्व जगत के कर्ता
आन विराजौ बिछी हुई है
आशाओं की छैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैय्या
जय गौरी के लाला…..

लेकर द्वार तुम्हारे आये
ये फूलों की माला
देखो हमको भूल ना जाना
तु सबका रखवाला
तुम ही दिन बंधु दुख हरता
तुम ही सर्व जगत के कर्ता
आन विराजौ बिछी हुई है
आशाओं की छैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैय्या
जय गौरी के लाला…..

भक्ति का ज्ञान दे दे हमको
शक्ति की इक्छा दे दे
नस नस मे हो प्रेम भावना
ऐसी इच्छा दे दे
तुम ही दिन बंधु दुख हरता
तुम ही सर्व जगत के कर्ता
आन विराजौ बिछी हुई है
आशाओं की छैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैय्या
जय गौरी के लाला…..

प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा
गणपति जगत खिवैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैय्या
जय गौरी के लाला

Singer: Manish Tiwari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − four =

Scroll to Top