कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में | Kuch To Hai Sarkar Teri Sarkari Mein Lyrics
कुछ तो है सरकार
तेरी सरकारी में
क्या रखा है
झूठी दुनिया दारी में
कुछ तो है साँवरे
कुछ तो है साँवरे तेरी यारी में
कुछ तो हैं सरकार
तेरी सरकारी में
दो पहलु संसार के
दो रुख वाली रीत
दिन अच्छे तो सब मिले
दूर दिन मिले ना मीत
साथ तेरा मिले
साथ तेरा मिले लाचारी में
कुछ तो हैं सरकार
तेरी सरकारी में
मैंने बस गुणगान किया
तूने दिया वरदान
दानी तुझ सा और नहीं
दी अपनी पहचान
मिला सब है तेरी
मिला सब है तेरी दातारि में
कुछ तो हैं सरकार
तेरी सरकारी में
मौसम सा बदले यहाँ
लोगों का व्यवहार
झुठे रिश्ते झूठे नाते
झूठा है संसार
है भरोसा तेरी
है भरोसा तेरी रिश्तेदारी में
कुछ तो हैं सरकार
तेरी सरकारी में
हरदम रहना साथ तू
बन ‘निर्मल’ की ढाल
मेरा जो रक्षक है तू
जग की क्या है मजाल
मैं रहूं खुश तेरी
मैं रहूं खुश तेरी दरबारी में
कुछ तो हैं सरकार
तेरी सरकारी में
कुछ तो है सरकार
तेरी सरकारी में
क्या रखा है
झूठी दुनिया दारी में
कुछ तो है साँवरे
कुछ तो है साँवरे तेरी यारी में
कुछ तो हैं सरकार
तेरी सरकारी में
Singer: Sanjay Mittal