मैं हर ग्यारस को आऊँ तेरे दरबार सांवरे (Main Har Gyaras Ko Aaun)

krishna
मैं हर ग्यारस को आऊँ तेरे दरबार सांवरे | Main Har Gyaras Ko Aaun Darbar Saanvare Lyrics

तूने इतना दिया है मुझको
हर बार सांवरे
मैं हर ग्यारस को आऊँ
तेरे दरबार सांवरे

तेरे नाम का महल खजाना
अब तक है मैंने कमाया
जब भी घबराता हूँ मैं
तू दौड़ा दौड़ा आया
अब होता रहे बस तेरा
अब होता रहे बस तेरा
दीदार सांवरे
मैं हर ग्यारस को आऊँ
तेरे दरबार सांवरे

मैं खर्च नहीं कर पाता
तू देता है हर बारी
तू बात ना माने मेरी
मैं मना करूं सौ बारी
मेरे जैसे पागल को
मेरे जैसे पागल को
किया स्वीकार सांवरे
मैं हर ग्यारस को आऊँ
तेरे दरबार सांवरे

एक वादा कर ले मुझसे
हर बार बुलाते रहना
मैं हूँ कठपुतली तेरी
तू यूं ही नचाते रहना
‘रवि फौजी’ रहेगा
‘रवि फौजी’ रहेगा
कर्जदार सांवरे
मैं हर ग्यारस को आऊँ
तेरे दरबार सांवरे

तूने इतना दिया है मुझको
हर बार सांवरे
मैं हर ग्यारस को आऊँ
तेरे दरबार सांवरे

Singer- Dharnidhar Dadhich
Lyrics- Ravi Fauji

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 11 =

Scroll to Top