मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं श्याम भजन (Main Tere Bina Kuch Bhi Nahi Lyrics)

shyam bhajan lyrics
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं श्याम भजन लिरिक्स | Main Tere Bina Kuch Bhi Nahi Lyrics

मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम है
तूने जग में बना दी पहचान है
तूने… जग में बना दी पहचान है
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है
तू ना हो तो मेरी क्या ही औकात है
सब तेरी ही दया की करामात है
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं

तुने सर पे रखा जो मेरे हाथ है
तुने सर पे रखा जो मेरे हाथ है
सारी दुनिया ही फिर मेरे साथ है
सब तेरी ही दया की करामात है
मैं तेरे बिना कुछ भी नहीं

ओ तूने लाज रखी सदा मेरे मान की
मुझ पे खुशियां लुटाई है जहान की
मुझ पे ..खुशियां लुटाई है …जहान की

    तेरे रहते हैं ना कोई भी अभाव है (2)
    बिना पानी चल रही मेरी नाव है
    सब तेरी ही कृपा का ये प्रभाव है
    मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं ..(2)

    “सोनू” करता जो तेरा गुणगान है
    ये भी मुझ पर तुम्हारा एहसान है
    ये भी …मुझ पर तुम्हारा… एहसान है

    तू ही सुर मेरा ,तू ही आवाज है.(2)
    मेरा बदला हुआ जो अंदाज है
    सब तेरा ही किया हुआ ये काज है
    मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं
    मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं

    Singer: Sheettal Paandey

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    14 + 4 =

    Scroll to Top