मथुरा के कन्हैया गोकुल के नंदकिशोर | Mathura Ke Kanhaiya Gokul Ke Nandkishore Lyrics
मथुरा के कन्हैया गोकुल के नंदकिशोर
मुझे रख ले अपनी शरण में मैं आया तेरी ओर
रिश्ता ये तेरा मेरा सदियों पुराना
फिर से रिश्ता कान्हा हमको निभाना
मेरे इस मन को तो भाए ना कोई ओर
मुझे रख ले अपनी शरण में मैं आया तेरी ओर
मथुरा के कन्हैया गोकुल के नंदकिशोर
मुझे रख ले अपनी शरण में मैं आया तेरी ओर
पहले भी था मैं तेरा दीवाना
तेरा ये दर था मेरा ठिकाना
छोड़ के इस दर को तो जाऊ ना कही ओर
मुझे रख ले अपनी शरण में मैं आया तेरी ओर
मथुरा के कन्हैया गोकुल के नंदकिशोर
मुझे रख ले अपनी शरण में मैं आया तेरी ओर
बाते पुरानी कुछ बची थी अधूरी
बाते वो सारी अब करनी है पूरी
करने वही बाते आया हूँ तेरी ओर
मुझे रख ले अपनी शरण में मैं आया तेरी ओर
मथुरा के कन्हैया गोकुल के नंदकिशोर
मुझे रख ले अपनी शरण में मैं आया तेरी ओर
Bhajan Lyrics – Jay Prakash Verma, Indore