मेरे बांके बिहारी लिरिक्स | Mere Banke Bihari Lyrics
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ
मेरे बांके बिहारी
तुम संग हो तो सब कुछ मेरा
वरना कुछ नहीं प्यारी
देखूं तुम्हे तो यूं लगता है
तन मन तुम पे वारी
मेरे बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी
नज़र ना लग जाये तुमको
मेरे बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी
नज़र ना लग जाये तुमको
मेरे बांके बिहारी
नैनों में कजरा डारे
मोहन हमारे प्यारे
मोर मुकुट पीताम्बर सोहे
नैनों में कजरा डारे
मोहन हमारे प्यारे
मोर मुकुट पीताम्बर सोहे
एक नज़र बस तेरी हम पे हमेशा
रखना बांके बिहारी
तुम संग हो तो सब कुछ मेरा
वरना कुछ नहीं प्यारी
देखूं तुम्हे तो यूं लगता है
तन मन तुम पे वारी
मेरे बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी
नज़र ना लग जाये तुमको
मेरे बांके बिहारी
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा राधे राधे
राधे श्याम राधे श्याम
श्याम श्याम राधे राधे
Singer: Indresh Upadhyay Ji & Srishti Bhandari