मेरे बांके बिहारी (mere banke bihari lyrics)

krishna
मेरे बांके बिहारी | mere banke bihari lyrics

मेरे बांके बिहारी
ओ मेरे बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी
मैंने सूरत तेरी निहारी
मेरे बांके बिहारी

एक अरज मेरी सुन लो
दिलदार हे कन्हैया
करदो अधम की नैया
भवपार हे कन्हैया
मैं हू शरण तिहारी
मेरे बांके बिहारी
ओ बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी

तेरे बिना इस जीवन में
बेकार हूँ कन्हैया
अच्छा या बुरा जैसा
तेरा यार हूँ कन्हैया
चढ़ गयी तेरी खुमारी
मेरे बांके बिहारी
ओ बांके बिहारी

बंसी वाले क्यों नहीं आते
रोज हमारी आह में
कब से तरसे बैठे है
एक दर्शन की चाह में
कितने जन्म बीत गये
और कितने वर्ष बिताये है
अब आकर बस जाओ प्यारे
हम भक्तो की निगाहों में

आओ कृष्ण मुरारी
मेरे बांके बिहारी
ओ बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी

Singer : Nikhil Verma

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Scroll to Top