मेरे खाटू वाले | mere khatu wale lyrics
सब टूट चुकी है आश उम्मीदें टूट चुके हैं सपने
दुनिया ने ठुकराया बाबा छोड़ गए मेरे अपने
मैं डूब रहा विपदा में
तेरे होते सांवरिया
मैं तुझको ये ही पुकारूं
रोते रोते सांवरिया
मझधार में दिखा किनारा तू
मेरे खाटू वाले
मेरी हार में बना सहारा तू
मेरे खाटू वाले
इस दास का पालनहारा तू
मेरे खाटू वाले
शीश के दानी के चरणों में झुकता मेरा शीश
छोड़ दिया इस जग को तेरे हवाले ए जगदीश
बिन बोले मन की जाने
हे नाथ, तू अन्तर्यामी
हे तीन बाण के धारी
तू तीन लोक का स्वामी
मैं दर- दर से फटकारा हूं
मेरे खाटू वाले
मेरी हार में बना सहारा तू
मेरे खाटू वाले
इस दास का पालनहारा तू
मेरे खाटू वाले
जब से तिलक लगी माथे पर धूल तेरे चौखट की
आशाओं को मिला आसरा, रही जो दर दर भटकी
मैंने जो मांगा वो पाया
आके शरण में श्यामधणी के
मैं अपनी उम्र बिता दूं
अब चरण में श्यामधणी के
मैं बालक तारणहारा तू
मेरे खाटू वाले
Singer & Lyrics :- Dharmi Verma