मेरे प्यारे बालाजी (Mere Pyare Balaji Lyrics)

hanuman ji 0005
मेरे प्यारे बालाजी | Mere Pyare Balaji Lyrics

जग में तेरा नाम बड़ा है
जग में तेरा नाम बड़ा है
तू है सबसे निराला जी

जग में तेरा नाम बड़ा है
तू है सबसे निराला जी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी

तेरी भक्ति में है शक्ति
तेरी भक्ति में है शक्ति
तू सबका रखवाला जी

तेरी भक्ति में है शक्ति
तू सबका रखवाला जी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी

तेरा मेरा दिल का नाता
दुनिया को ये समझ नी आता
तेरा मेरा दिल का नाता
दुनिया को ये समझ नी आता

तूने मेरे किस्मत का
तूने मेरे किस्मत का हाय
खोल दिया हर ताला जी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी

जग में तेरा नाम बड़ा है
जग में तेरा नाम बड़ा है
तू है सबसे निराला जी

जग में तेरा नाम बड़ा है
तू है सबसे निराला जी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी

हर कदम पर तू बजरंगी
साथ मेरा निभता है
चल ना पाऊ एक कदम भी
तू रास्ता दिखता है

हर कदम पर तू बजरंगी
साथ मेरा निभता है
चल ना पाऊ एक कदम भी
तू रास्ता दिखता है

भटक रहे थे हम जीवन में
भटक रहे थे हम जीवन में
तूने हमको संभाला जी

भटक रहे थे हम जीवन में
भटक रहे थे हम जीवन में
तूने हमको संभाला जी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी

जग में तेरा नाम बड़ा है
जग में तेरा नाम बड़ा है
तू है सबसे निराला जी

जग में तेरा नाम बड़ा है
तू है सबसे निराला जी
मेरे प्यारे बालाजी
मेरे प्यारे बालाजी

Singer – Manjit Pandey

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + eight =

Scroll to Top