मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा | Meri Bigdi Toh Mera Baba Hi Banayega Lyrics
मेरी बिगड़ी तो
मेरा बाबा ही बनाएगा
पूरा है भरोसा मुझे
लाज वो बचाएगा
गले से लगाएगा
मेरी बिगड़ी तो
मेरा बाबा ही बनाएगा
मोरछड़ी लहराएगी
कैसे मुसीबत आएगी
मेरा कुछ नहीं जाएगा
लाज उसी की जाएगी
उसके भरोसे मेरा काम चले
प्यारा प्यारा मेरा परिवार पले
जिंदगी उसी की है
जो भी वो खिलाएगा
भूखा ना सुलाएगा
मेरी बिगड़ी तो
मेरा बाबा ही बनाएगा
खुशियां छाई दीप जले
दर्शन को ये दिल मचले
सजधज कर बैठा बाबा
जयकारे जय जय निकले
चौखट इसके भीड़ बड़ी
मुस्काए ये घडी घडी
जो भी द्वारे इसके अपनी
झोलियाँ बिछाएगा
खाली ना वो जाएगा
मेरी बिगड़ी तो
मेरा बाबा ही बनाएगा
बाबा लखदातार है
करता बेड़ा पार है
सांवरिया के हाथ मेरी
नैया की पतवार है
वारी जाऊं ‘लहरी’ तन मन धन
जीवन ये उसको अर्पण
हारे का सहारा है ये
दौड़ा दौड़ा आएगा
देर ना लगाएगा
मेरी बिगड़ी तो
मेरा बाबा ही बनाएगा
मेरी बिगड़ी तो
मेरा बाबा ही बनाएगा
पूरा है भरोसा मुझे
लाज वो बचाएगा
गले से लगाएगा
मेरी बिगड़ी तो
मेरा बाबा ही बनाएगा
Singer: Uma lahari