मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे देवा आएँगे | meri jhopadi ke bhag aaj khul jayenge deva aayenge lyrics
मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे
देवा आएँगे
मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे
गजानन आएँगे
हो देवा आएँगे आएँगे देवा आएँगे
मेरी झोंपड़ी के भाग….
देवा आएँगे तो अँगना सजाऊँगी
दीप जला के दिवाली मैं मनाऊँगी
हो मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएँगे
गणपत आएँगे
मेरी झोंपड़ी के भाग….
देवा झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
मीठे मीठे मैं तो भजन सुनाऊँगी
हो मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे
गणपत आएँगे
मेरी झोंपड़ी के भाग….
मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी
मोदक लड्डू गणेश को खिलाऊँगी
हो प्यारी प्यारी गौरा महांदेव संग आएँगे
गणपत आएँगे
मेरी झोंपड़ी के भाग….
मेरा जनम सफल हो जाएगा
तन झूमेगा और मन गीत गाएगा
हो देवा सुंदर मेरी किस्मत चमकाएँगे
गणपत आएँगे
मेरी झोंपड़ी के भाग….
मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे
देवा आएँगे
मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे
गजानन आएँगे
हो देवा आएँगे आएँगे देवा आएँगे
Singer : Kirti Singh