मेरी नैया भरोसे तुम्हारे (Meri Naiya Bharose Tumhare Lyrics)

krishna0007

मेरी नैया भरोसे तुम्हारे
पार तुमको लगानी पड़ेगी
बिन पानी के ही आज मोहन
नाव तुमको चलानी पड़ेगी

सिवा तेरे जहाँ में कन्हैया
दूजा कोई नहीं है हमारा
दाना पानी तुम्ही हमको देते
तुमसे चलता है अपना गुज़ारा
फिर क्यों रूठे भला आज हमसे
फिर क्यों रूठे भला आज हमसे
राज़ दिल की बतानी पड़ेगी
मेरी नईया भरोसे तुम्हारे
पार तुमको लगानी पड़ेगी।।

प्यार इतना दिया तुमने बाबा
जिसके लायक कभी भी नहीं था
कैसे हिचकोले खाती वो नैया
नाम जिसपे तुम्हारा लिखा था
अपनी करनी से फिर से मैं हारा
अपनी करनी से फिर से मैं हारा
हारी बाज़ी जितानी पड़ेगी
मेरी नईया भरोसे तुम्हारे
पार तुमको लगानी पड़ेगी

इनके लाखों दीवाने है यारों
शान दुनिया में जिनकी निराली
बाबा सोया नसीबा जगाते
जाता खाली ना दर से सवाली
तेरा “चंदन” कहे लो लगा लो
तेरा “चंदन” कहे लो लगा लो,
लाज प्रभु को बचानी पड़ेगी
मेरी नईया भरोसे तुम्हारे
पार तुमको लगानी पड़ेगी

मेरी नैया भरोसे तुम्हारे
पार तुमको लगानी पड़ेगी
बिन पानी के ही आज मोहन
नाव तुमको चलानी पड़ेगी

Singer – Rahul Sharma “Sirdara”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + seven =

Scroll to Top